बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पुलिस बलों को मुक्का मारा

बिन बुलाए मनोज तिवारी केजरीवाल के मंच पर क्यों आना चाहते थे 
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के आधिकारिक उद्घाटन से पहले रविवार को इसका श्रेय लेने के लिए बीजेपी और दिल्ली प्रदेश में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के लोग भिड़ गए.
दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी की आप कार्यकर्ताओं और पुलिस से हाथापाई हुई. तिवारी को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था फिर भी वो रविवार की शाम 3.30 बजे पहुंच गए.

वो भजनपुरा की तरफ़ से ब्रिज पर आने की कोशिश कर रहे थे. तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं और ये ब्रिज भी इसी इलाक़े में है. तिवारी का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें पुल पर आने से रोक दिया. मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.
https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1059088096883437568?s=20

तिवारी और उनके समर्थक किसी तरह से आगे बढ़े तो रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानों ने रोक दिया. तिवारी उद्घाटन मंच के पास जाने की कोशिश कर रहे थे. इसका नतीजा यह हुआ कि तिवारी और उनके समर्थक पुलिस से उलझ गए.

इसी बीच आप के कार्यकर्ता भी आ गए और मामला बढ़ गया. बीजेपी का आरोप है कि पुलिस और आप के कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किया है.

पूरे मामले पर दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर रविंद्र यादव ने कहा है कि उद्घाटन आयोजक नहीं चाहते थे कि तिवारी मंच पर आएं इसलिए उन्हें रोका गया. यादव ने कहा कि किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस ने अपना काम किया.


Comments

Popular posts from this blog

क्या सरयू शापित नदी है। उसमें स्नान करने का पुण्य नहीं मिलता। सरयू की पूजा वर्जित है , आरती वर्जित है।

मौसम चुनाव में हरिवंश राय बच्चन की कविता से बीजेपी को इतनी परहेज क्यो है