जमाई राजा को पांच साल नरेंद्र मोदी ने बचाया
मोदी के पांच साल-बेमिसाल!
14 अक्टूबर 2012 को गुजरात के जामनगर में एक रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि - "एक परिवार के दामाद के ख़िलाफ़ कुछ आरोप थे और पूरी मनमोहन सिंह सरकार को उनके बचाव में लगा दिया गया. ये उसका व्यक्तिगत मामला हो सकता है और समय के साथ सच्चाई सामने आएगी."
2014 में रॉबर्ट वाड्रा पर नरेंद्र मोदी ने फिर आरोप लगाया और 2015 में हरियाणा के झज्झर में फिर से कहा कि हरियाणा सरकार ने "दामाद" के लिए जमीन घोटाला किया.
लगभग पांच साल सरकार में रहने के बाद मोदी जी आपसे ये सवाल तो पूछा ही जाना चाहिए कि रॉबर्ट वाड्रा को आप एक दिन के लिए भी जेल क्यों नहीं भेज पाए.

Comments
Post a Comment