गुजरात में फिर उत्तर भारतीयों की हत्या

गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में बिहार के गया के रहने वाले एक युवक की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन शाम को अमरजीत नामक युवक मिल से अपने घर वापस लौट रहा था तभी हिंसक भीड़ ने उसपर हमला बोल दिया और उसकी इतनी पिटाई की कि उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना के बाद उसके पैतृक घर में मातम पसर गया है। उसके परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
अमरजीत के पिता रिटार्ड सैनिक है उन्होंने बिहार सरकार के साथ-साथ गुजरात और भारत सरकार से इस हिंसा की आग को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है जिससे किसी अन्य परिवार को इस दर्द से न गुजरना पड़े।
बता दें कि गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में बीते 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए रेप के आरोपी बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में उत्तर भारतीयों के प्रति गुस्सा भड़क उठा था। उन्होंने विशेषकर बिहार और यूपी से वहां काम करने गए लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में अब तक तकरीबन 500 लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन फिर भी उत्तर भारतीयों के मन में भय का माहौल है। वो आनन-फानन में अपने-अपने राज्यों को पलायन कर रहे हैं। गुजरात के कई इलाकों में काम करने वाले प्रवासी यूपी और बिहार के लोग इन दिनों ट्रेनों और बसों में भरकर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क्या सरयू शापित नदी है। उसमें स्नान करने का पुण्य नहीं मिलता। सरयू की पूजा वर्जित है , आरती वर्जित है।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पुलिस बलों को मुक्का मारा

मौसम चुनाव में हरिवंश राय बच्चन की कविता से बीजेपी को इतनी परहेज क्यो है